NEWSPR डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने थर्ड फ्रंट बनाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि देश को तीसरे मोर्चे की जरूरत है। देश में एक नया विकल्प होना चाहिये। उन्होंने कहा कि देश में तीसरा मोर्चा बनना चाहिए। लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मैं जेल में था लेकिन वो अकेले ही एनडीए के खिलाफ लड़े। 10 से 15 वोट से बेइमानी करके सब हरवा दिया। वहीं नीतीश कुमार के फिर साथ आने को लेकर आरजेडी मुखिया ने कहा कि अभी हम नहीं समझते हैं।
वहीं एलजेपी में टूट और चिराग पासवान के तेजस्वी के साथ आने के सवाल पर भी आरजेडी मुखिया ने टिप्पणी की। लालू यादव ने कहा कि एलजेपी में जो कुछ भी हुआ है फिर भी चिराग पासवान पार्टी के नेता बने हुए हैं। आरजेडी के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हां मैं चाहता हूं।
चारा घोटाला मामले में जमानत पर छूटने के बाद से लालू यादव दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर हैं। इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने शरद यादव से भी मुलाकात की है। दिल्ली में उनकी सियासी दांव-पेंच की रणनीति लगातार जारी है।