लालू यादव ने सभी को बना दिया निकम्मा,सम्राट चौधरी का बड़ा तंज

Patna Desk

तेजस्वी यादव ने बीजेपी के नेताओं को निकम्मा बताया था जिसे लेकर इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यादव को करारा जवाब दिया है उन्होने कहा लालू परिवार में कोई भी लायक व्यक्ति तो है नहीं,लालू जी ने स्वयं ही पूरे बिहार को निकम्मा बना दिए।

तेजस्वी यादव को तो पहले अपने पिताजी से पूछना चाहिए था। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी का तो ऐसा छवि है और लालू जी का प्रतीक है कि अगर लालू जी दिखे तो वोट चला गया।

Share This Article