लालू-राबड़ी के ठिकानों पर CBI रेड के बाद नीतीश ने JDU की बुलाई बैठक

Patna Desk

NEWSPR DESK- पटनाः बिहार की सियासत देश स्तर पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ लालू-राबड़ी के 17 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हुई वहीं अचानक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में शाम को बैठक बुलायी है। आप को बता दे की नितीश कुमार 4.30 में बुलायी है बैठक

जदयू कोटा के तमाम मंत्रियों के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष को भी शामिल होने का भी निर्देश दिया गया है। हालांकि इस बैठक के पीछे सूत्रों की मानें तो राज्यसभा

उम्मीदवार को लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है। उम्मीदवार को लेकर एक राय बनाने की कोशिश की जाएगी, ताकि उम्मीदवार को लेकर कोई विवाद पार्टी में न हो। केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के उम्मीदवारी को लेकर जो संशय बना हुआ है संभवत: इसे दूर करने के प्रयास के तौर पर इसे देखा जा रहा है।

बिहार के सियासत पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसकी वजह भी बताई जा रही है क्योंकि रेड के बाद राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राज़द और जदयू की नज़दीकियों से भी भाजपा परेशान है। कहीं CBI की छापेमारी नीतीश कुमार को चेतावनी तो नहीं है।

Share This Article