लालू-राबड़ी ठिकानों पर CBI रेड नियम के तहत कार्रवाईः चिराग

Patna Desk

NEWSPR DESK- पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू-राबड़ी आवास पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। राजद ने भाजपा पर निशाना साधा है.

और सीबीआई के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी का इससे कोई लेना देना नही है। इसी बीच सांसद चिराग पासवान ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि जो भी कार्रवाई हो रही है, वह नियमतः हो रही है।

सांसद चिराग पासवान ने लालू यादव के 17 ठिकानों पर चल रही सीबीआई की रेड पर कहा कि यह यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा, राजद का यह आरोप लगाना कि बीजेपी जानबूझकर कर रही है, यह राजद का अपना विचार हो सकता है। चिराग पासवान ने कहा कि जो भी कार्रवाई हो रही है,

वह नियमतः हो रही है। लालू यादव और तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में की गई छापेमारी पर चिराग पासवान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि समय देखकर ऐसी कार्रवाई की जाती है।’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अल्टीमेटम पर चिराग पासवान ने कहा कि इसे राजनीति से जोड़कर देखना गलत है।

Share This Article