लिच्छवी भवन में निदेशक उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के निर्देशानुसार जिला उर्दू कोषांग से उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत मैट्रिक इंटर और स्नातक के छात्रों के बीच तालीम की अहमियत,उर्दू जबान की अहमियत और उर्दू गजल की लोकप्रियता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। मैट्रिक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सानिया खातून ने पहला दूसरे स्थान पर सानिया नाज, समा परवीन, इंजमाम उल अंसारी रहे।
इंटर स्तर में नायब नजर ने पहला,आफरीन खातून,तैयबा तबस्सुम,मो.नेयाज रईन ने दूसरा स्थान पाया। स्नातक स्तर पर दिलरुबा खातून ने पहला,मो.असद अली,जोफैसा नाज, राहिल फिरदौस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।इन सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रशस्ति पत्र पर प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर डीआरडीए निदेशक पम्मी रानी, जिला उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी दुष्यंत कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि के अलावा मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया।