लुटेरी दुल्हन को आई पति की याद, वीडियो कॉल तो कभी फोन कर रही, शादी के महज 2 दिन बाद गहने और रुपए लेकर बॉयफ्रेंड के साथ हुई थी फरार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK– वैसे तो हिंदू धर्म में विवाह एक संस्कार है और विवाह एक पूजा पद्धति भी। पूजा पद्धति के दौरान पति पत्नी के बीच सात वचनों को लेकर इस संस्कार को पूरा किया जाता है।

लेकिन रोहतास जिले के करहगर थाना के बक्सरा गांव के अवधेश प्रजापति की जिस बेटी से भभुआ जिले के शिव गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के बेटे अमित कुमार से जिस प्रीति कुमारी से शादी हुई उसने हिंदू रिती रिवाज और संस्कार को तिलांजलि देते हुए मांग में सिंदूर भरवाने के महज 48 घंटे बाद ही ससुराल से लाखों के जेवर और ₹ 30000 लेकर फरार हो गई।

सबसे बड़ी बात यह है कि ससुराल से फरार होने के बाद पत्नी प्रीति पति से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात करना शुरू कर दी है।
जानकारी के लिए बता दूं कि कैमूर जिले के सिवों गांव निवासी अमित कुमार की शादी रोहतास जिले के थाना करगहर के बक्सरा गांव निवासी अवधेश प्रजापति की पुत्री प्रीती कुमारी से बीते 9 मई को शादी हुई थी। 10 मई को प्रीति की विदाई हुई। और वह अपने ससुराल से चली आई।

लेकिन 12 मई की दोपहर लाखों के जेवर 30,000 नगद लेकर लुटेरी दुल्हन फरार हो गई प्रीति के मायके के लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि प्रीति का किसी के साथ पहले से ही प्रीत था यही कारण है कि प्रीति प्रेमी के साथ फरार हो गई।

यदि उसे प्रेमी के साथ ही जाना था तो उसी के साथ प्रीति को शादी कर लेनी चाहिए थी। सभ्य समाज में किसी को धोखा देना ठीक नहीं। प्रीति की गलती से एक तरफ लड़के वाले कि सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है तो दूसरी तरफ प्रीति मायका भी बदनाम हुआ है।

Share This Article