लूटे गए ई रिक्शा को झोले से किया गया बरामद, तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

 

बीते 8 मई 2024 को राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीपीओ गोलंबर के समीप से अज्ञात अपराधियों द्वारा एक ई रिक्शा चालक के वाहन को जबरन लूटपाट कर फरार अपराधियों को पटना पुलिस ने धर दबोचा है वही लूटे गए ई रिक्शा के अलग अलग कटिंग कर रखे गए बोरे और झोले में रखे पार्ट्स के साथ साथ 4 ई रिक्शा के बैटरी को गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद किया है दरअसल पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीपीओ गोलंबर के समीप से दिन दहाड़े तीन अपराधियों द्वारा छीन कर फरार होने का मामला ई रिक्शा की मालकिन आरती देवी पटना सिटी निवासी द्वारा कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था जिस मामले में कोतवाली थाना की पुलिस ने खोजबीन शुरू की।खोजबीन के दौरान CCTV सहित कई जानकारियां शातिरों के बारे में पता चला जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मोहित कुमार धावलपुरा बाईपास , सुभम कुमार धावलपुर बाईपास और चंद्रशेखर उर्फ पिंटू बेगमपुर पटना सिटी निवासी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटे गए ई रिक्शा के पार्ट्स और चार बैटरी को बरामद किया है।पुछताछ में पकड़ में आए अपराधियों ने ई रिक्शा की कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दी है।

Share This Article