लूट का विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के चांदी गांव स्थित नहरी के समीप रविवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी। घायल व्यवसायी के करीब से पेट में दाहिने साइड गोली मारी गई है।

गोली मारने के बाद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से करीब ढाई लाख रुपये के चांदी- सोने के गहने सहित कुछ नगद रुपए भी लूट लिए। इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

घायल की पहचान सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी भुनेश्वर सेठ के 40 वर्षीय पुत्र पिंटू सुनार के रूप में हुई है। इधर जख्मी पिंटू सुनार ने बताया कि वह रविवार की दोपहर अपने गांव बागर से बाइक पर सवार होकर सोने व चांदी के गहने लेकर बेचने के लिए चरपोखरी थाना क्षेत्र के करनौल गांव आया था। वहां गहने बेचने के बाद जब वह बाइक से चांदी गांव जा रहा था, तभी नहरी के समीप ही बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उसे घेर लिया।

इसके बाद अपराधी हथियार के बल पर उसके पास से गहने लूटने लगे। जब उसने विरोध किया तो उक्त अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगते ही वो खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। तभी अपराधी उसके पास से करीब ढाई लाख के गहने व पांच सौ रुपये नगद लूट कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने घायल स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन उसे पटना ना ले जाकर आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article