NEWSPR DESK- लूट की घटना से बचा सुधा बूथ सुधा बूथ कर्मी के आंख में झोंका ज्वलनशील पाउडर पिस्टल के बल पर सुधा बूथ लूटने आए अपराधी 15 सेंकेंड तक अपराधी से हुआ दोनो हाथ।मिस फायर होने कर्मी की बची जान
कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नाला रोड के दुध बूथ में सुबह सुबह साढ़े छह लूटपाट की बड़ी घटना होने से बच गया 17 सेकेंड तक अपराधी से हाथापाई होता रह गया लेकिन दलेर कर्मी के कारण अपराधी मौके से फरार हो गए लेकिन अपराधी की करतूत cctv कैमरे में कैद हो गई
वही पीड़ित कर्मी ने बताया की दो लोग पहुँचे थे जिसमें एक युवक 50 रुपया देकर पेड़ा मांगा उसी बीच अपराधी आंख में मिर्ची पाउडर फेक दिया और पैसा लूटने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों में हाथापाई होती तब तक पैदल ही अपराधी भाग खड़ा हुआ।
घटना की तस्वीर cctv कैमरे में कैद हो गई cctv कैमरे में देखा जा सकता है की 17 सेकेंड तक अपराधी से दो दो हाथ होता रहा लेकिन शोर होता देख अपराधी मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी मिलते ही अन्य लोग भी पहुच गए। घटना की जानकारी पुलिस को नही दी गई है। लेकिन मालिक के आने के बाद जानकारी पुलिस को दी जाएगी।