NEWSPR डेस्क। सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो वृंदावन के बधार में 30 जून की रात संदिग्ध परिस्थिति में मिले मारुति कार और एक शव के मामले का पुलिस ने आज सफल उद्भेदन करने का दावा किया है। बिहार शरीफ अनुमंडल के डीएसपी शिब्ली नोमानी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 तारीख की रात सरमेरा के बधार में मिले शव की पहचान पटना जिला के बेऊर थाना क्षेत्र के शाहिचक निवासी सुरेश पासवान के 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार उर्फ रोहित राज के रूप में की गई थी।
वादी कुंदन के पिता सुरेश पासवान के द्वारा बताया गया की 30 तारीख के दिन पटना जंक्शन से सकसोहरा जाने के लिए दो व्यक्ति उनके बेटे की कार में बैठा था। रात में उन्हें पुलिस के द्वारा शव मिलने की सूचना दी गई। पूर्णता ब्लाइंड केस में पुलिस अधीक्षक नालंदा के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें सरमेरा थाना अध्यक्ष सरमेरा पुलिस तथा जिला सूचना इकाई की पुलिस कर्मी शामिल रही।
तकनीकी एवं सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए घटना में शामिल चार अपराध कर्मियों को पटना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया एवं 3 दिनों के अंदर कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया। इस घटना में अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। तथा घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की पहचान की गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
अनुसंधान के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि अभियुक्त के द्वारा मृतक को पटना स्टेशन पर से गाड़ी छीनने की मंशा से किराए के नाम पर लाया गया था। तथा घटनास्थल पर उसकी हत्या कर दी गई शव को बधार में फेंक दिया गया। तथा स्थानीय पुलिस की गश्ती के कारण कार को लेकर भागने में सफल नहीं हो सका। मृतक के कार से गड़ासा एवं अपराध कर्मी का खून लगा शर्ट एवं जींस को भी बरामद किया गया है तथा साक्ष्य संकलन हेतु लैबोरेट्री भेजा गया है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा