पटना सिटीः आलमगंज थाना के सादिकपुर इलाके से लूटपाट की योजना बना रहे दो लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। हालांकि इस कार्रवाई में एक लुटेरा भागने में सफल रहा।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर में कुछ हथियारबंद अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया। वहीं कार्रवाई में फरार एक अपराधी को पकड़ने के लिए पटना पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि रात के अंधेरे में अपराधी हथियारबंद होकर आने जाने वालों को अपना शिकार बना कर लूट की घटना को अंजाम देते थे ।
वहीं इस पूरे मामले पर आलमगंज थाना के एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो लुटेरों को हथियार के साथ पकड़ा गया है जिसका नाम सूरज कुमार और बंटी कुमार है वहीं एक युवक मौका पाकर फरार हो गया जिसका नाम रघु कुमार। वहीं धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इन सब का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।