लूट खसोट का अड्डा बना मोतिहारी का आर्युवेद कॉलेज, बंद कॉलेज की परिसंपत्तियों को उड़ा रहे कॉलेज के तथाकथित चेयरमैन, जमकर हुई झड़प

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी का आर्युवेदिक कॉलेज अब लूट खसोट का अड्डा बन गया है। राजनेताओं व अधिकारियों के लिए कामधेनु के रूप में विख्यात इस कॉलेज को बंद हुए कई वर्ष तो बीत गए लेकिन यहां के कथित रक्षक ही अब यहाँ के भक्षक बन गए हैं और कॉलेज की परिसंपत्तियों को दिनदहाड़े ठिकाने लगा रहे हैं। बता दें कि कॉलेज के कथित चेयरमैन डॉ राहुल राज के गुर्गे व कॉलेज के कुछ कॉलेजकर्मी की मिलीभगत से कॉलेज में ट्रेक्टर लगाकर यहां की परिसंपत्तियों को अपने घर ले जाया जा रहा था।

जिसका विरोध कुछ पुराने कॉलेजकर्मियो व स्थानीय लोगों ने किया व ट्रेक्टर सहित सामान को पकड़ कर खूब हो हंगामा किया गया। जिसके बाद इसकी सूचना मुफ्फसिल थाने की पुलिस को दी। जब इसकी सूचना डॉ राहुल राज जो अपने आप को इस कॉलेज के चैयरमैन कहते हैं। उनकी ये हरकत पकड़ी गई तो साहब ने न आव देखा न ताव व अपने चंद गुर्गों के साथ कॉलेज कैंपस पहुंचे और जबरन इन सामानों को ट्रेक्टर से उतरवा कर विरोध रहे लोगों के साथ धक्का मुक्की कर पहले तो ट्रेक्टर को वहां से निकाल कर भगा दिया। जिसके बाद उनकी चोरी पकड़ने वाले लोगों पर उल्टे खूब बरसने लगे।

तस्वीरों में देखिए कि कैसे कॉलेज के पोर्टिको में उनके द्वारा ट्रेक्टर भेज वहां के कीमती अलमीरा ,टेबल व कुर्सी सहित अन्य सामानों को जबरन अपने यहां मंगवाने का प्रयास किया जाता है और जब वहां के लोगों ने उनके द्वारा भेजे गए ट्रेक्टर व अन्य सामानों को ले जाने से रोका जाता है तो साहब कैसे रंगदारी कर रहे हैं। वो ओर उनके गुर्गे वहां के लोगो को चुप रहने व औकाद में रहने की धमकी दे रहे हैं और कैसे बलपूर्वक अपने ट्रेक्टर को कॉलेज से निकाल रहे हैं।

वही इस संबंध में कॉलेज के तथाकथित निदेशक से ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया। जिला पदाधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि ये कॉलेज इस जिले की एक धरोहर है और इसे लूट खसोट का अड्डा नही बनने नही दिया जाएगा व ऐसी  हरकत करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मामले की जांच के लिए सदर एसडीएम के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया और मामले की सूक्ष्म जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article