NEWSPR डेस्क। भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर ,नवगछिया में लगातार अपराधी अपने अपराध को अंजाम दे रहे थे। तभी पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाई और अपराधियों को अपने गिरफ्त में लिया। बता दें कि 08 जुलाई को शाहकुण्ड थाना अन्तर्गत शाहकुण्ड- अगरपुर मुख्य पथ पर हाईस्कूल अम्बा तथा चांदन पुल के पास अपराधकर्मियों द्वारा दो मोटरसाइकिल सवार याक्तियों के साथ एक प्लेटिना तथा अपाची बाइक, मोबाईल, टैब एवं 6300 रूपया की लूट की गई थी।
इसके अलावा बाथ थाना अन्तर्गत रसीदपुर चौक के पास 14 मई को पैशन प्रो बाइक लूट लिया गया। अकबरनगर थाना अन्तर्गत अपाची बाइक, टैब एवं कागजात लूट की घटना हुई थी। मधुसुदनपुर थाना अन्तर्गत डी ० जे ० लूट की घटना भी हुई थी। मधुसुदनपुर थाना अन्तर्गत ही डिलेवरी ब्वाय से 25000 रूपया लूट की घटना समेत कई लूट की घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर द्वारा उदभेदन के लिए छापामारी के विशेष दल का गठन किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक, नगर भागलपुर की देखरेख में पुलिस उपाधीक्षक, विधृ- व्यवस्था भागलपुर डॉ ० गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल के सहयोग एवं तकनीकी अनुसंधान की सहायता से घटना में सलिप्त अपराधकर्मी बांका अमरपुर का रहने वाला ऋषि राज शर्मा को 11 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।
अपराधकर्मी ऋषिराज शर्मा के निशानदेही एवं उनके बताये अनुसार शाहकुण्ड थाना क्षेत्र से लूटी गई टैब पावर बैंक एवं टाईटन घड़ी बरामद की गयी। तथा अकबरनगर थाना क्षेत्र से लूटी गई बैग एवं कागजात बरामद किया गया। इसके साथ ही मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से लूटी गई मोबाइल तथा अमरपुर थाना क्षेत्र से कांड में उपयोग किया गया मोबाइल तथा एक देसी कटटा एवं कारतूस बरामद किया गया है।
अपराधकर्मी ऋषिराज शर्मा के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर घटना में सलिप्त सुल्तानगंज के तिलकपुर दुर्गा स्थान के रहने वाली लवली शर्मा को गिरफतार किया गया साथ ही उसके घर से लूटा गया मोबाईल प्लैटिना मोटरसाइकिल एवं अकबरनगर थाना क्षेत्र से लूटी गई अपाची मोटरसाईकिल बरामद किया गया । वहीं लवली शर्मा के निशानदेही पर पैशन प्रो मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ करेगी।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर