मुंगेर में भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग की ओर से 16 से 20 नवंबर तक मनाया जाने वाले लेखा परीक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत नगर निगम सभागार में ऑडिट आउटरीच पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर कुमकुम देवी नगर आयुक्त निखिल धनराज जमालपुर नगर परिषद की अध्यक्ष पार्वती देवी सहित खड़कपुर के मुख्य पार्षद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला में ऑडिट के उद्देश्य की जानकारी दी गई। विषय प्रवेश कराते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं पर खर्च की जाने वाली राशि पर नियंत्रण के लिए ऑडिट जरूरी है। महालेखाकार पटना से आए वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने ऑडिट क्या है और कैसे होता है इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संविधान की धारा 149 में सरकारी योजनाओं पर खर्च की जाने वाली राशि के ऑडिट का अधिकार दिया गया है। मौके पर महालेखाकार पटना के वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सुमित कुमार सहित सभी नगर निकाय के लेखा अधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे।