लैंड फॉर जॉब से जुड़े मामले मे कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी है। श्रीमती राबड़ी देवी, श्रीमती मीसा भारती और श्रीमती हेमा यादव को अंतरिम जमानत मिल गई है।एक लाख बेल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी गई है। 28 फरवरी को इस मामले पर अगली सुनवाई होनी है ।
बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले की चार्जशीट में ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ पूर्व सीएम राबड़ी पर भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। वही जमीन को बेचकर जो पैसा आया था वो बेटे तेजस्वी को दिया गया,जिसका इस्तेमाल दिल्ली के न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदने के लिए किया गया ऐसी बाते भी सामने आई। बता दें कि दिल्ली की अदालत ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में 27 जनवरी को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव सहित अन्य को तलब किया था ।