बबलू उपाध्याय
बक्सरः कोरोना के संक्रमण का दायरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर बक्सर में लगातार बढ़ते पॉजिटिव केस के मामले ने जिला प्रशासन और आम लोगों को चिंता में डाल दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में 214 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं तो वही अभी भी 126 लोग संक्रमित हैं। उससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि हर रोज जिले में एक दर्जन से ज्यादा संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं, ऐसे में लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने सख्ती को और बढ़ा दिया है।
लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने को लेकर बक्सर के डीएम अमन समीर और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा स्वयं सड़कों पर निकले। आने जाने वाले वाहनों के साथ-साथ उन लोगों को भी रोका टोका गया जो लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे या फिर नियमों की अनदेखी कर रहे थे। घंटो सड़क पर जमें डीएम एसपी के औचक निरीक्षण से हड़कंप का माहौल कायम रहा। वहीं इस बावत बक्सर डीएम अमन समीर ने कहा कि सरकार द्वारा जारी 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन से पहले 3 दिनों का आंशिक लॉकडाउन जिला प्रशासन के द्वारा लगाया गया था, हालांकि लॉकडाउन के दौरान अब लोग जागरूक हुए हैं और ज्यादातर लोग मास्क का इस्तेमाल करने लगे हैं।
डीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल बहुत बड़ा कारगर हथियार है, ऐसे में ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। डीएम अमन समीर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक आवश्यक सेवाओं को जारी रखा गया है। खासकर निर्माण संबंधी कार्य और अन्य जरूरी सेवाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करने की इजाजत दी गई है ताकि लोगों को असुविधा भी ना हो और करोना के चेन को ही रोका जा सके।
इधर मौके पर मौजूद बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि जो भी लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं वैसे हटी लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का वाहन जप्त किया जा रहा है और उनसे फाइन भी वसूला जा रहा है। साथ ही साथ मास्क नहीं पहनने वाले लोगों भी से भी फाइन किया जा रहा है और उन्हें मास्क दिया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि लोग बेवजह घरों से ना निकले, मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि कोरोना वायरस के इस चेन को फैलने से रोका जा सके।