धर्मेन्द्र कुमार
मोतिहारीः पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप व आज से यानी 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लगे लॉकडाउन को लेकर मोतिहारी डीएम एसपी ने फ्लैग मार्च कर शहर का जायजा लिया। जहां रोड़ पर चल रहे यात्रियों के साथ साथ दुकानदारों को भी कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए और मास्क पहनने का अपील करते नजर आये।
वहीं डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि यह फ्लैग मार्च रेगुलेटरी मेजर किया गया है,पूर्वी चम्पारण में लोगों को काउंसलिंग करना, लोगों को समझाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। हालांकि यहां के लोग काफी समझदार भी है। जिले में कुछ दिनों से जो कोरोना का केस जिस प्रकार से बढ़ रही उसके लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है उन लोगों को जिलाप्रशासन के सहयोग की जरूरत है। साथ ही आगे कहा कि रक्सौल में रेलवे से आइसोलेशन कोच की भी बात हुई है बहुत जल्द ही यह सेवा शुरू कर दी जायेगी। जिससे वहां के मरीजों को लाभ मिलेगा।