लॉ स्टूडेंट के साथ रेप की कोशिश , अपार्टमेंट से रोती हुई निकली छात्रा।

Patna Desk

NewsPRlive-पटना में लॉ कॉलेज की छात्र के साथ गलत काम करने की कोसिस किया गया। पटना में हाईकोर्ट के वकील पर लॉ की एक छात्रा ने छेरखानी का आरोप लगाया है।

घटना शुक्रवार सुबह 10:30 बजे शास्त्री नगर इलाके के गजाधर कैलाश अपार्टमेंट में हुई आरोप है कि छात्रा हाईकोर्ट के वकील निरंजन सिंह के यहां 25 दिनों से इंटर्नशिप कर रही थी। इंटर्नशिप के आखिरी दिन निरंजन ने उसे सुबह के 10:30 बजे बुलाया था और इसी दौरान उन्होंने छात्रा के साथ छेड़खानी की। छात्रा ने बताया की निरंजन उसे बंद कमरे मे ले जाकर उसके कपड़े के अंदर हाथ डालने लगा, जब मैंने मना किया तो कहने लगा की ये गुरु दक्षिणा है। मै जैसे तैसे वहा से भागी।

छात्रा ने घटना के बारे मे अपने घरवालों और कॉलेज प्रबंध को जानकारी दी, छात्रा ने तुरंत डायल 112 में कॉल कर पुलिस को भी सूचना दी तब तक वक्त छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

अब पुलिस इस मामले को लेकर सबूत जुटाने मे लगी है और इस पर जांच चल रही है।वही खबर ये भी आ रही है की थानेदार को पैरवी के लिए अलग अलग नंबर से कॉल भी आ रहे है।

Share This Article