लोकसभा चुनाव बेहरत ढंग से निपटाने वाले जिले के पुलिस अफसर सम्मानित, दिया गया प्रशस्ति पत्र

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-गया-लोकसभा चुनाव को बेहतर ढंग से शांतिपूर्ण संपन्न करने वाले जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों और थाना अध्यक्षों को एसएसपी आशीष भारती ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर न केवल फील्ड में काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया बल्कि बैक आफिस में काम करने वाले पुलिस अधिकारी जो चुनाव ड्यूटी में लगाए थे उन्हें भी सम्मानित किया गया। खास बात यह भी चुनाव को संपन्न कराने में केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारियों की भी अहम भूमिका रही थी। ऐसे में सुरक्षा बल के अधिकारियों को भी इस मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया गौरतलब है कि इस मौके जिले के नक्सल क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बल ही विशेष रूप से लगाये गए थे। उनकी भूमिका नक्सल वाले इलाके में अहम थी। केंद्रीय सुरक्षा बल की 70 कम्पनियां चुनावी ड्यूटी में लगाए गए थे।

एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद शांतिपूर्वक संपन्न हुआ जिले के किसी भी कोने में किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई और ना ही वोटिंग को लेकर कोई विवाद या झगड़ा हुआ यह जिला पुलिस के लिए बड़ी बात है।

वहीं सीआरपीएफ के कमांडेंट मयंक कुमार ने कहा कि बेहतर ढंग से चुनाव संपन्न होने के पीछे बेहतर कोऑर्डिनेशन है। उन्होंने कहा कि चाय जिला पुलिस हो या फिर केंद्रीय सुरक्षा बल दोनों ने अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। यही वजह रही की चुनाव बेहतर ढंग से संपन्न हो सका। इस मौके पर चुनाव के दौरान लू लगने से हुई दो पुलिस कर्मियों की मौत की घटना को भी याद किया गया। साथ ही मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

 

 

Share This Article