लोक आस्था के महान पर्व छ ठ पूजा की तैयारी में स्थानीय प्रशासन, सामाजिक संगठन एवं आमजन के सहयोग से ही बेहतर व्यवस्था।

Patna Desk

 

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, बैजू प्रसाद, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, अभिषेक श्रीवास्तव, श्रवण पासवान, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कॉंग्रेस सेवा दल के टिंकू गिरी, रूपेश चौधरी, अशोक राम, सुजीत गुप्ता, राजेश कुमार, आदि ने कहा कि जिला प्रशासन, सामाजिक संगठन, आमजन फल्गु नदी के किनारे स्थित गया शहर के, के न दु ई घाट, विष्णु पद घाट, देव घाट, ब्राह्मणी घाट, सूर्य कुंड तालाब, पिता महेश्वर घाट, महादेव घाट, सीढिया घाट, किरानी घाट, राय बिदेश वरी घाट, पंचायती अखाड़ा घाट, कंडी नवादा घाट, तथा फाल्गु नदी के पूर्वी छोर मान पूर के सीता कुंड घाट, लखी बाग घाट, भास्कर घाट, जनकपुर घाट, सहित सभी तालाब जहां छ ठ पूजा में अर्घ्य पड़ता है, इसकी साफ़, सफाई, तथा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने में लग गए हैं।

नेताओं ने कहा कि इस साल कम वर्षा होने से फाल्गु नदी के सभी घाटों पर पानी बहुत कम है, जिसे अर्घ्य देना, श्रद्धालुओं को स्नान करने मे कठिनाइ को दूर करने हेतु फल्गु नदी के सभी घाटों पर जे सी बी से साफ़ सफाई, घाट बनाने, के साथ, साथ, घोड़ा घाट, रबर डैम से पानी छोड़ना नितांत आवश्यक है।

नेताओं ने कहा कि लोक आस्था का महान पर्व छ ठ पूजा में राज्य सरकार, स्थानिय प्रशासन, सामाजिक संगठन, आमजन सभी के सहयोग से ही बेहतर व्यवस्था सम्भव होता है।

नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता जो जिस घाट के नजदीक रहते हैं, सभी लोग अभी से ही यथा संभव साफ़, सफाई, सजावट, आदि करने में लग गए हैं।

 

Share This Article