लोक नारायण जयप्रकाश की कहानी CM Nitish की जुबानी, पढ़ लीजिए इतिहास

Patna Desk

NEWSPR DESK- पटना/29 सितंबर 2022।। आगामी 11 अक्टूबर राजधानी के बापू सभागार में आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति जयंती समारोह का आयोजन होगा।

इस कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे तथा इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन सिंह ललन एवं मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। इस संबंध में गुरुवार को आयोजक संस्था कलम दवात क्लब की ओर से गर्दनीबाग में तैयारी समिति की बैठक आयोजित की गई जहां वक्ताओं ने कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं पूर्व विधान परिषद एवं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि इस कार्यक्रम में नई पीढ़ी को जेपी की कहानी नीतीश कुमार की जुबानी से अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पटना की जनता जेपी की कहानी और उनके संघर्ष की गाथा सुनना चाहती है साथ में नई पीढ़ी को जेपी की संघर्ष व सादगी की कहानियां को जानने की जरूरत है। डॉ नंदन ने कहा कि जेपी ने पूरे देश के स्वतंत्रता आंदोलन को गति दी इसलिए उनके विचारों को नई पीढ़ी को जाने की जरूरत है। डॉ नंदन ने कहा कि जेपी को प्रधानमंत्री राष्ट्रपति सहित कई पद के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने ऑफर को ठुकरा कर देश की सेवा की। महापुरुषों की जीवनी से आज नयी पीढी को रूबरू कराना है। सत्ता जब दमन करती हो तो उसके विरुद्ध खड़ा होना जेपी ने बताया था। जब सत्ता लोगों का दमन कर रही थी, किसी की सुन नहीं रही थी , तब जेपी ने संकल्प लेकर सत्ता को उखाड़ फेंका था।

आज भी वही स्थिति आ गई है । महंगाई चरम पर है देश का पैसा कमजोर हो रहा है धर्म संप्रदाय के नाम पर देश को तोड़ा जा रहा है आज जेपी के सिद्धांत को मानते हुए इस सत्ता को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। डॉ नंदन ने कहा की आज महंगाई ने जीवन जीने के आयाम को चौपट कर दिया है 2016 में गैस का सिलेंडर ₹416 में मिलता था उज्जवला योजना के तहत गरीबों को सिलेंडर मुफ्त में दिया गया आज गैस का दाम ₹1150 हो गया इससे 90% गैस सिलेंडर ग्रामीण इलाकों में लोहे की पेटीका बना हुआ है। आज देश में कमजोर लोगों के अस्तित्व को मिटाया जा रहा है यह लोकतंत्र के लिए खतरा है

इससे बचने में जेपी के विचार सहायक होंगे। बैठक में मौजूद लोगों ने जेपी के विचार से परिवार राज्य व देश के निर्माण का संकल्प भी लिया। इस मौके पर ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्य जय श्री, सुमित कुमार उर्फ दीपु वर्मा, डॉ ए के सोनी, छात्र जदयू अध्यक्ष नितीश पटेल,अवधेश प्रसाद सिन्हा, विशाल वर्मा, डॉ धीरज सिन्हा, सुषमा सिन्हा, शालिनी सिंहा,जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, शैलेश सिन्हा नम्रता सिन्हा, ज्ञान रंजन कुमार सिन्हा, राकेश कुमार , सोनी कुमारी, डॉ सागरिका, रशि्म लता सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

Share This Article