रितेश रंजन
कटिहारः कदवा प्रखंड के भर्री पंचायत अंतर्गत बैसा धार में यात्री सवार एक नाव के डूब जाने के कारण बड़ा हादसा टल गयाl जानकारी के अनुसार नाव पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण नाव डूब गया जिसमें सवार लगभग 25 से ज्यादा लोग पानी में डूब गए। नाव के डूबते ही लोगों में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गयाl
गनिमत यह रही कि नाव जिस जगह डूबी थी वहाँ से कुछ दूरी पर वृक्ष थी जिसे पकड़कर छोटे बच्चे एवं महिलाओं ने अपनी जान बचाईl स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गत सप्ताह आई बाढ़ से छौना ग्राम के मध्य पानी के तेज बहाव के चलते सड़क टूट गई थी, जिसके कारण समस्या बढ़ गई है।
नाव ही एकमात्र सहारा
बाढ़ के कारण रोड बहने से कई गांवों केलाबाड़ी, कुरहैला, बोबरा, कुजीबाना, तैयबपुर, अमरतपुर, आदि के हजारो लोगों का एक मात्र साधन नाव ही रह गया हैl जो नाव पार कर ही प्रखंड मुख्यालय कदवा जाते हैंl वहीँ इसपार के कई गाँव नंदनपुर, अशीयानी, नरगद्दा, आदि गांवों के लोगों को जाजा पंचायत जाने में अत्यधिक कठिनाई होती हैl
प्रशासन ने उपलब्ध कराया सिर्फ एक नाव
बहरहाल स्थानीय प्रशाशन के द्वारा उक्त स्थल पर केवल एक नाव की व्यवस्था किया गया है जो ऊंट के मुँह में जीरा का फोरन के सामान हैl ऐसी स्थिति में और नाव की व्यवस्था उक्त स्थल पर प्रशासनिक स्तर पर करना चाहिएl कह सकते हैं की प्रशाशन की उदासीनता के कारण एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। विदित हो कि गत 6 जुलाई को नन्दनपुर गाँव के समीप धार में ओवरलोड होने के कारण नाव डूब गई थी। अंचल अधिकारी वीरवल बरुन कुमार ने बताया कि उक्त नाव को जप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।