NEWSPR डेस्क। देशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। वहीं इसे लेकर शुक्रवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि वे शनिवार को राजभवन मार्च करेंगे और इस मामले में अपनी राय रखेंगे। सांसद चिराग पासवान के मुताबिक, ये प्रदर्शन यह दर्शाता है कि छात्र नए नियमों से खुश नहीं है। 4 साल की नौकरी के बाद आखिर युवा कहां जाएंगे।
युवाओं के भविष्य की चिंता सरकार को नहीं है। योजना लाने से पहले राय-मशवरा नहीं किया गया है। सभी दलों से राय-मशवरा करना चाहिए। इससे पहले किसान बिल में भी यही हुआ था, उसे वापस लेना पड़ा था। सेना बहाली में युवाओं को भरोसे में लेना था। उनसे बात करनी थी। सांसद चिराग पासवान ने कहा नेताओं को तो पेंशन मिल रही है, लेकिन इनके पेंशन को बंद करने की बात हो रही है।
14 जून को केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई थी। उसके बाद से ही लगातार उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर लोजपा रामविलास शनिवार को राजभवन मार्च का आयोजन करेगी। यह मार्च शांतिपूर्ण तरीके से होगा। वहीं लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।
अगर यही छात्र आपके समर्थन में हैं, तो वह छात्र रहते हैं। लेकिन जब छात्र अपनी आवाज उठाते हैं तो वे गुंडे बन जाते हैं। वहीं, इस योजना पर केंद्र और राज्य सरकार में हुए मतभेद पर चिराग पासवान ने कहा कि इससे पता चलता है कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इस पूरे प्रकरण को लेकर राज भवन मार्च करने का निर्णय लिया गया है।