लोजपा की 28 नवंबर को स्थापना दिवस, भागलपुर में अहम बैठक, पटना में होगा आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा 28 नवंबर को पटना में आयोजित होने वाली स्थापना दिवस को लेकर आज भागलपुर में भी इसकी तैयारी पर एक बैठक रखी गई। इस बैठक में  लोक जनशक्ति पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष सप्त ऋषि पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग पटना में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस को लेकर काफी तैयारी कर चुके हैं।

लोजपा के कार्यकर्ता उसमें हजारों की संख्या में शरीक होंगे, चाहे वह ट्रेन का माध्यम हो, चार चक्का वाहन का माध्यम हो या फिर बस का माध्यम हो किसी भी तरह से हम लोग इस स्थापना दिवस में पहुंचकर सफल बनाने के लिए तैयार है।

वहीं इस बैठक में लोजपा के नाथनगर के पूर्व प्रत्याशी अमर कुशवाहा ने भी कहा की रामविलास पासवान एक ऐसे नेता थे जो गरीबों, दलितों के लिए जान देते थे ,वह सबों से मेल रखने वाले नेता थे, 28 नवंबर को चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है लोजपा के भागलपुर से और नाथनगर से हम सभी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएंगे।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article