NEWSPR डेस्क। भागलपुर नववर्ष के आगमन के पूर्व सूबे के तमाम शराब कारोबारी शराब इकट्ठा करने में लगे हुए हैं। जबकि बिहार में पूर्व की भांति शराबबंदी कायम है। इसी कड़ी में आज एक टेंपू पर 112 की टीम को संदेश हुआ जब तक वे उक्त टेंपू के पास पहुंचते चालक और शराब तस्कर फरार हो चुके थे।
टेंपू के तहखाने से लोदीपुर पुलिस ने Royal Stag का 3.75 एम एल की 129 बोतल बरामद की है। वहीं लोदीपुर थाना अध्यक्ष श्री घनश्याम कुमार ने कहा कि तहखाने वाले टेंपू से 85.875 ली विदेशी शराब बरामद की गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
भागलपुर से शयामानंद सिह की रिपोर्ट…