लोहार जनजाति की समससमाधान नहीं हुआ तो केन्द्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध करेंगे आंदोलन।

Patna Desk

 

गया के गांधी मंडप में आदिवासी लोहार संघर्ष मंच के कार्यकर्ताओं ने गया के गांधी मैदान से निकाला कैंडल मार्च । यह कैंडल मार्च गया के गांधी मैदान से निकलकर काशी नाथ मोड़ जीबी रोड होते हुए टावर चौक पर जाकर समाप्त हुआ। वही इस संदर्भ में आदिवासी लोहार संघर्ष मंच के जिलाध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा ने बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जातिजनगणना हुआ है बह एकदम गलत हम सरकार से कहना चाहते है की लोहार जाती के जनगणना के लिए एक सपेशल कोर्ट जारी करे और लोहार जाती का जनगणना दुबारा कराए ।उन्होंने यह कहा की लोहार जाती के लोग पूरे बिहार में लोहार समाज दुबारा जनगणना कराने का मांग कर रहा है । जो जनगणना पूरे बिहार में हुआ है उसे लोहार समाज के द्वारा बहिष्कार किया जा रहा है और ये जनगणना गलत है।

उन्होंने ने सरकार से मांग कि है की लोहार जाती के जनगणना फिर से कराए और उसके लिए एक सपेशल कोर्ट जारी कर के लोहार जाती जनगणना कराए केंद्र सरकार और बिहार सरकार से ये भी मांग करते है की लोहार जाती को एसटी का दर्जा पुनः वापस किया जाए । उन्होंने यह कहा को जो कमहार जाती का उप लोहार जाती लिखा गया है जोकि पूरे बिहार में कहमहार जाती नही पाया जाता है । इसलिए हम सरकार से आग्रह करते है कम्हार जाती हटाकर लोहार जाती का एक सपेशल कोर्ट जारी कर लोहार जाती का जनगणना कराए ।

Share This Article