शुक्रवार को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण में प्रगति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त ,निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक स्वच्छता सहित अन्य लोग सम्मिलित हुए। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन अंतर्गत जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य किया जाना है । उक्त हेतु अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को त्वरित गति से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में बताया गया कि कैमूर जिला अंतर्गत कुल 146 पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के लक्ष्य के विरुद्ध 81 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई हेतु भूमि चिन्हित कर लिया गया है। जिसमें से 21 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और 56 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य प्रारंभ है। 04 स्थलों पर ले आउट का कार्य कर लिया गया है। शेष 65 पंचायतों में शीघ्र भूमि चिन्हित करते हुए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को पूर्ण कराने के संबंध में निर्देशित किया गया। जिस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उप विकास आयुक्त को मुख्य सचिव महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने एवं शेष बचे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को तत्काल पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।