वज्रपात से 12 साल के बच्चे की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसा, भैंस चराने के दौरान हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में वज्रपात गिरने से जहां एक मासूम की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना दो अलग-अलग थाना क्षेत्र की है। पहली घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के हनेया गांव की है। जहां 12 वर्षीय मासूम अंकुश कुमार अपने घर के पीछे खेल रहा था, तभी आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में ले ली।

जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया जिसे आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजनों में कोहराम सी मच गया। वहीं दूसरी घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआवा गांव की है।

जहां एक व्यक्ति खेत में अपना भैंस चरा रहा था। तभी आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे व्यक्ति का पहचान भैया राम बिगहा निवासी विजय यादव के रूप में की गई है जिसे  आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां कि व्यक्ति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article