वन्देभारत सहित 3 ट्रेनों को उड़ाने के धमकी पर रेल SP ने किया बड़ा खुलासा।

Patna Desk

राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को पत्र के द्वारा डेढ़ करोड़ दो वरना राजधानी और वंदे भारत जैसी ट्रेन बंद कर दो धमकी मिलने के बाद रेल पुलिस स्टेशन मामले में एक बड़ा खुलासा किया है रेल पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले कपिल देव प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके लिखावट का नमूना लिया.

उन्होंने कहा कि हमारा आपसी विवाद है अनुज प्रसाद सिंह से चल रहा है जो जलन स्कूल में शिक्षक थे उसके बाद तत्काल पुलिस ने अनुज प्रसाद को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की और पूछताछ के बाद उसका भी नमूना ले लिया है दोनों के नमूने लिखावट नमूने को फॉरेंसिक को भेजा जा रहा है और फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर पूरे मामले में आगे कार्रवाई होगी लेकिन रेल sp का कहना है की कार्रवाई अभी भी चल रही है और लगातार मामले में जांच की जा रही है केंद्रीय एजेंसी को भी अलर्ट कर दिया गया है सभी जिले के रेल थाना प्रभारी को भी अलर्ट कर दिया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है की जांच और रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई दोनों के खिलाफ होगी जो जिस तरीके से लेटर लिखा गया है उसे नमूने के साथ-साथ दोनों के नमूने को फॉरेंसिक को भेज दिया गया है और अब देखना है कि फोरेंसिक के रिपोर्ट क्या पाती है लेकिन रेल पुलिस बिल्कुल अलर्ट है और सभी बिंदु पर जांच चल रही है.

Share This Article