वन विभाग कार्यालय परिसर से एक टैंपू पर अवैध रुप से लकड़ी निकाले जाने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल।

Patna Desk

 

मुजफ्फरपुर में वन विभाग कार्यालय परिसर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखा रहा कि वन विभाग कार्यालय परिसर से एक टैंपू पर अवैध रुप से लकड़ी निकाला जा रह है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौली धरमदास स्थित वन विभाग के कार्यालय से एक ठेला पर लादकर अवैध रूप से लकड़ी बाहर निकाले जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो के मामले में जब वन प्रमंडल पदाधिकारी रेवती रमण से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है. संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है. संबंधित अधिकारियों द्वारा जवाब देने के बाद आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बीते पिछले वर्ष 2022 के अप्रैल में मुजफ्फरपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय गोबरसही डुमरी रोड में स्थित एक अवैध आरा मिल पर छापेमारी कर भारी मात्रा में लकड़ी को जब्त किया गया था। और कीमती लकड़ियों को जब्त कर अरण्य बिहार कैंपस में रखा गया था। वहीं पहले से भी अरण्य बिहार कैंपस में जब्त की गई सागवान के साथ-साथ अन्य लकड़िया रखी गई थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.

Share This Article