वरिष्ठ नागरिक दिवस: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने की बुजुर्गों का आदर करने की अपील, जानिए उनके लिए योजनाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज वरिष्ठ नागरिक दिवस है। हर साल ये दिन 21 अगस्त को मनाया जाता है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने तमाम वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी लोग वरिष्ठ जनों का आदर व सम्मान करने का प्रण लें।

बता दें कि इस दिन को मनाने की शुरुआत 1988 में, अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने की थी। वो खुद भी 69 साल की आयु में 20 जनवरी 1981 को संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनें। इस साल 32वां Senior Citizens Day मनाया जा रहा है। घर के बुजुर्गों का हमेशा आदर व सम्मान करना चाहिए। उनका आशीर्वाद हमारे लिए बहुत जरूरी होता।

बता दें कि देश में बुजुर्गों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चल रही हैं। जिसमें बुजुर्ग व्यक्तियों को पेंशन दिया जाता है। वरिष्ठ मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत 60-70 साल के बुजुर्ग व्यक्तियों को मेडिकल बीमा मिलता है। वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को पेंशन दी जाती है।  राष्ट्रीय वयोश्री योजना के  तहत शारीरिक रूप से असमर्थ BPL लोगों को उपकरण दिए जाते हैं। NPHCE राष्ट्रीय कार्यक्रम-इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाता है।

Share This Article