News PR Live
आवाज जनता की

वर्तमान सांसद के समर्थकों ने नित्यानंद राय का पुतला किया दहन, टिकट बेचने का लगाया आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -

 

मुजफ्फरपुर-  बिहार के मुजफ्फरपुर में BJP कार्यालय पर वर्तमान सांसद अजय निषाद के समर्थकों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का पुतला फूंका और नित्यानंद राय मुर्दाबाद के लगाए नारे. आपको बता दें की वर्तमान सांसद अजय निषाद के टिकट कटने से नाराज समर्थकों ने यह पुतला फूंकने का काम किया है. कुछ समय के लिये अजय निषाद के समर्थक और BJP कार्यालय पर रहने वाले पार्टी के वर्करों के बीच बक झक तक हो गई, हालाकि फिर मामला शांत कराया गया.

समर्थकों का कहना है कि BJP उम्मीदवार डॉक्टर राजभूषण चौधरी निषाद खगड़िया से चुनाव लड़े वो बाहरी है. अजय निषाद के समर्थकों ने दावा किया कि अजय निषाद का नामांकन कराएंगे और उन्हें जिताएंगे. साथ ही नित्यानंद राय पर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने की टिकट बेचने का काम किया.

- Sponsored -

- Sponsored -

वही इस पूरे घटना क्रम पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि नाराज जताने वाले का आरोप वेबुनियाद है, उन्होंने कहा कि इन सभी घटनाओं की जानकारी प्रदेश स्तर और BJP मुख्यालय तक दी जाएगी, अजय निषाद के समर्थकों ने अनुशासन हीनता दिखाया है, समर्थकों ने उनके हित नही बल्कि अहित करने का काम किया है साथ ही कहा की अगर पार्टी ने उनका टिकट काटा है तो निश्चित रूप से पार्टी विचार कर रही है की उनको और अच्छे जगह ले जाकर और महत्वपूर्ण भूमिका में लाया जाए.

इस बीच में उनके समर्थकों के द्वारा गैर जिम्मेदार काम करना बहुत ही निंदनीय है. साथ ही नित्यानंद राय पर टिकट बेचने के आरोप को नकारते हुए कहा की नित्यानंद राय उम्मीदवारों के चयन कमिटी के सदस्य नही है, ये बेफुजुल आरोप है जो व्यक्ति खुद उम्मीदवार है वो किसी दूसरे का टिकट कहा से कटवा सकतें है और दिलवा सकते है. जिलाध्यक्ष ने कहा की भारतीय जनता पार्टी में किसी की औकाद नही है की पैसे के बल पर टिकट खरीद सकें.

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.