NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंशी बीघा में बुधवार की दोपहर बिहार पुलिस गया में पदस्थापित संजीत कुमार ने अपने दो भाइयों को जमीनी विवाद में लाठी-डंडे से जमकर पीट दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह धमकी भी दी कि इस मामले में सुनवाई नहीं होगी।
सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराने आए मुन्शी बीघा गांव के अशोक विश्वकर्मा एवं अमित विश्वकर्मा ने बताया कि घर में शादी का माहौल था। जिसको लेकर सभी व्यस्त थे और 13 मई को बरात जाना था। घर के सभी सदस्य उसी की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच उनका बड़ा भाई सुजीत कुमार अपने चार पांच सहयोगियों के साथ पहुंचे और पूर्व से चली आ रही विवाद को लेकर तू तू मैं मैं करने लगे देखते देखते माहौल हिंसक हो गया।
उनके द्वारा अपने सहयोगियों के साथ लाठी-डंडे से दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर दी गई। जिसके बाद घर का सारा सामान भी फेंक दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने अशोक कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया।
दोनों भाईयों ने बताया कि बड़े ने पूर्व में भी जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या कर दी थी। जिसको लेकर वह जेल की सजा भी काट चुका है। तथा अभी वह गया में पुलिस विभाग में पदस्थापित है। जिसके कारण वर्दी का रौब दिखाकर हमेशा मारपीट करता है और जब उसकी शिकायत लेकर थाने जाते हैं तो शिकायत दर्ज नहीं होती है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट