वर्ल्ड डायबिटीज-डे पर लायन्स क्लब पाटलिपुत्र आस्था द्वारा किया गया जांच शिविर का आयोजन

Patna Desk

NEWSPR DESK- पटनाः लायन्स क्लब पाटलिपुत्र आस्था के बैनर तले 14 नवम्बर वर्ल्ड डायबिटीज-डे के अवसर पर फ्री डायबिटीज जाँच शिविर का आयोजन किया गया। बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक लायन डॉ. राणा एस. पी. सिंह वरिष्ठ फिजीशियन और मधुमेह रोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में रामउग्रह मार्केट, पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप बोरिंग केनाल रोड पटना में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करायी।

 

लायन डॉ. राणा एस. पी. सिंह वरिष्ठ फिजीशियन ने लोगों को बताया कि समाज में प्री डायबिटिक लोगों की संख्या डायबिटीज रोगियों से दस गुना आधिक है। अस्त-व्यस्त जीवनशैली, असंतुलित, मिलावटी व खादयुक्त खानपान, ज्यादा वजन, मानसिक तनाव आदि के कारण मरीजों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़कर विस्फोटक रूप धारण कर चुकी है।

 

डॉ. राणा एस. पी. सिंह ने कहा कि मधुमेह के मरीजों को नियमित योग का अभ्यास अवश्य करना चाहिए और क्वालिफाईड चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। इस शिविर में सौ लोगो को जाँच हुआ जिसमें 65 लोगों में डायबिटीज पाया गया। लायन रीता सिंह जी, लायन योगाचार्य दीपक गुप्ता और अन्य सम्मानित सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Share This Article