वर्षों से जल रहा विश्वविद्यालय बना प्रदर्शनकारियों का अड्डा, प्रशासनिक भवन का घेराव।

Patna Desk

 

भागलपुर,वर्षों से आग की लपटों में तिलकामांझी विश्वविद्यालय चल रहा है आए दिन विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन निरंतर जारी है ,कभी यहां के कर्मचारी तो कभी छात्र प्रदर्शन करते दिखते हैं, ताजा मामला तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर का है जहां आयशा के छात्र संगठनों के द्वारा आज दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहा।

इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने आगजनी कर घंटों कार्य बाधित किया साथ ही प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, आगजनी के बाद पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी प्रदर्शन स्थल पहुंची साथ ही स्थानीय विश्वविद्यालय थाना की पुलिस प्रदर्शन स्थल पर पहुंची, आइसा छात्र नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा पार्ट वन के प्रमोटेड छात्रों को फॉर्म भरा कर थर्ड पार्ट का एग्जाम देने दिया जाए क्योंकि अभी पार्ट 2 का एग्जाम जारी है और पार्ट थर्ड एग्जाम होने वाला है और यह सभी छात्र पार्ट वन के प्रमोटेड है इसलिए हमारी मांगे हैं कि प्रमोटेड छात्र को पार्ट थर्ड का फॉर्म भरने दिया जाए अगर हमारी बातें नहीं मानी जाती है तो यह प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा।

Share This Article