NEWSPR डेस्क। भभुआ सदर.सोनहन थानाक्षेत्र के कुकुराढ़ गांव में शनिवार की रात हत्या मामले के एक आरोपी विजय गुप्ता को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस ने आरोपी का घर नहीं खोलने पर बगल में रह रही विधवा महिला सरस्वती कुंवर और उसकी 18 साल की बेटी पूजा कुमारी को बेरहमी से पीट दिया। इस दौरान उन्हें बचाने आये एक रिश्तेदार अयोध्या शाह को भी पुलिस ने नही बख्सा और उसकी भी बुरी तरह से पिटाई कर दी।
वहीं मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में देर रात दो बजे भभुआ कुदरा सड़क को जाम कर दिया। रविवार सुबह जब सोनहन थाने की पुलिस सड़क जाम हटाने के लिये पहुंची तो सड़क जाम कर बैठे उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान बेकसूर विधवा महिला और उसकी बेटी को पीटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट भी की।
पिटाई से दो पुलिसकर्मियों को भी गम्भीर चोट आई है। हालांकि घटना के आठ घण्टे बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और वज्र वाहन के साथ भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी पहुची लेकिन आक्रोशित ग्रामीण विधवा महिला और उसकी बेटी व रिश्तेदार के साथ मारपीट करनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई व मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसडीपीओ द्वारा लिखित रूप से आवेदन देने और जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन दिए जाने के बाद सुबह 9 बजे सड़क से लोग हटने को तैयार हो गये।
इस दौरान सूचना पर पहुंचे जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल और भभुआ नप अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य,बिरजू सिंह पटेल आदि द्वारा भी ग्रामीणों को समझाया गया.तब जाकर ग्रामीण सड़क से आठ घण्टे बाद जाम हटाया। दरवाजा नही खोलने पर पुलिस ने विधवा महिला और बेटी को बेरहमी पीटा। घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विजय गुप्ता पर 2017 में ही रोहतास के शिवसागर थाने में हत्या का मामला दर्ज था। शनिवार की देर रात कोर्ट वारंट पर रोहतास जिले के शिवसागर थाने की पुलिस सोनहन थाने की मदद से आरोपी विजय गुप्ता को गिरफ्तार करने उसके गांव पहुची तो पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी आरोपित के घर के लोगों ने दरवाजा नही खोला।
इस दौरान पुलिस ने शटर आदि को तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मी दरवाजा खुलवाने में सफल नही हुए। इसके बाद पुलिस शिव मंदिर के सामने गली से एक घर के छत पर चढ़ गई और उसके बाद विधवा महिला के घर मे प्रवेश कर वहां मौजूद सरस्वती कुंवर और उसकी बेटी को ही बेरहमी से मारने पीटने लगी। इस बीच जब महिला का एक रिश्तेदार उन्हें बचाने पहुचा तो उसके साथ भी पुलिस ने मारपीट कर दी। इधर, रात साढ़े बारह बजे जब गांव में हल्ला हंगामा होने से ग्रामीण जाग गये लेकिन पुलिस ने किसी को भी आगे नही बढ़ने दिया। हालांकि,जब शिवसागर और सोनहन थाने की पुलिस को लगा कि आरोपित की जगह उनलोगों ने बेकसूर महिलाओं को पिट दिया तो पुलिस देर रात ही वापस लौट गई।
जाम हटाने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा
इधर,रविवार सुबह जब सोन हन पुलिस को जाम की खबर मिली तो पुलिसकर्मी जाम हटाने पहुचे तो सोनहन थाने की पुलिस को देख आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए उन्हें खदेड़ लिया और इस दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट की गई। ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए सोन हन थाने की पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि,पुलिस को अगर गिरफ्तार ही करना था तो पहले आरोपी के घर की जानकारी ले लेती लेकिन शिवसागर और सोनहन थाने की पुलिस जब आरोपी का घर नही खुलवा सकी तो दूसरे के घर से छत पर चढ़कर विधवा और घर मे रही उसकी बेटी को बेरहमी से पीटने लगी.जबकि विधवा महिला की चार साल पहले मौत हो चुकी है और अगले वर्ष फरवरी में ही उसने अपनी बेटी की शादी का दिन भी रखा हुआ है।
आवेदन देने को कहा गया है उचित कार्रवाई होगी
इस सम्बंध में भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि लोगों का कहना था कि शिवसागर पुलिस के द्वारा घर मे घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की गई है। पीड़ितों से आवेदन देने को कहा गया है। सोनहन पुलिस के कार्रवाई की भी जांच की जाएगी। आरोपित जो भी होंगे उनपर उचित कार्रवाई होगी।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट