वारिसलीगंज में पंचायत चुनाव कल, पुलिस प्रशासनिक तैयारी पूरी , 16 पंचायतों के छह पदो के लिए 206 बूथों पर डाला जाएगा वोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में 15 नवम्बर सोमवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चुनावी  प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को नगर के बीके साहू इंटर विद्यालय में पंचायत चुनाव में लगाए गए कर्मियों को चुनाव सामग्री देकर विभिन्न बूथों के लिए मतदानकर्मियों को बूथों तक भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वीडियो सत्य नारायण पंडित ने बताया कि 206 बूथों के लिए पीठासीन समेत अन्य कर्मियों को चुनावी कागजात के साथ बैलट बॉक्स  देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। चुनाव कार्य में लगाए गए सभी कर्मियों को विभिन्न वाहनों से उनके सम्बन्धित बूथों पर भेजे जाने का कार्य  किया जाएगा।

चुनावी कार्य में लगाए गए सभी कर्मियों को निर्धारित चुनावी राशि उपलब्ध करा दिया गया है। बताया गया शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न करने को ले सभी बूथों पर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी ताकि मतदाता निर्भीकता पूर्वक अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत वारिसलीगंज में दो जिला पार्षद समेत 16 मुखिया, सरपंच के अलावा पंचायत समिति, वार्ड सदस्य व पंच सदस्य के लिए मतदान होना है। चुनाव मैदान में जिला पार्षद प्रत्याशी के अलावा अन्य पांच पदो के लिए 1186 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे है।

नवादा से दिनेश कुमार कि रिपोर्ट

Share This Article