वार्ड नम्बर 72 के मतदाताओ से इस मंत्री ने की अपील, इस बार चुनाव में लगाये बेड़ा पार…

NewsPR Live

पटना सिटी- बिहार में चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. सभी क्षेत्रिय विधायक अपनी अपनी जीत की तैयारियों में लगे हुए है। कोई भी विधायक कोई कसर नही छोड़ रहा है. आज उसी क्रम में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री व पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव दीदारगंज स्थित बार्ड नम्बर 72 में गांधी जयंती के कार्यक्रम ब अभिनन्दन समारोह में पहुँचे.

मंत्री नन्द किशोर यादव का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया. चुकी इस बार नंद किशोर यादव कदम बहुत फूक फूक कर चल रहे है इसलिए कि पिछले बिधानसभा चुनाव में उन्हें राजद प्रत्यासी संतोष मेहता से हारते हारते बचे थे इसलिए बो इस बार कोई भी रिस्क नही लेना चाह रहे है.

आज गांधी जयंती सह अभिनन्दन समारोह विधायक जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं काम करने में विश्वास रखता हूं और उस काम को आप लोगो का साथ मिले तो उससे काम करने की ताकत मिलती है.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बार्ड नम्बर 72 से मैं हमेशा पिछड़ जाता था मुझे इस बार्ड से बोट नही मिलती थी लेकिन अब मुझे लगता है जब से भापजा नेता राजेश यादव हमारी पार्टी से जुड़े है तब मुझे लगने लगा है कि अब मैं इस बार्ड से लीड कर जाऊँगा।

साथ ही यह भी कहा कि दीघा से दीदारगंज तक जो पूल बन रही है उसके अलाबे गुरुगोविंद सिंह पथ से दमराही घाट तक जो पहुच पथ बनने जा रहा है उसे दीदारगंज तक बनाने की योजना है, हालांकि इस दौरान लोगो की मांग थी कि इस क्षेत्र में एक कन्या हाई स्कूल भी दिया जाए, तो विधायक जी आश्वाशन दिया कि अगर हमारी सरकार बनती है तो जरूर मांग पर ध्यान दिया जाएगा.

पटना सिटी से मुकेश कि रिपोर्ट…

Share This Article