NEWSPR DESK- पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के रूपही में एनडीए गठबंधन के जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार कुशवाहा के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया। आपको बता दे की सीएम नीतीश ने बिहार में किये गये विकास कार्यो के बारे में बताया। इस दौरान नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि जातीय आधारित गणना का विरोध करने वाले आज पिछड़ों के आरक्षण की बात करते हैं ।
जीविका और महिला आरक्षण का उदाहरण देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की योजनाए देश में नजीर पेश करती है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा अब हर हाल में एनडीए के साथ रहेंगे कहीं नही जायेंगे। उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की। और यह याद दिलाया कि 2005 के पहले बिहार में क्या माहौल था? मुख्यमंत्री ने नीतीश राज की तुलना लालू-राबड़ी के जंगलराज से की।