राकेश सोनी
बगहाः वाल्मीकिनगर गंडक बराज से देर रात 339000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बगहा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। नेपाल से जलस्तर में हुई लगातार वृद्धि के बाद गंडक नदी उफान पर है। जिसके कारण बाल्मीकिनगर के झंडू टोला एसएसबी कैंप के साथ ही कई निचले इलाकों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इन इलाकों में रहनेवाले लोगों को ऊंचे स्थान पर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
बताया गया कि वाल्मिकीनगर बराज से पानी छोड़े जाने के बाद गंडक के जलस्तर में वृद्धि आई है। बगहा के पिपरासी भितहा ,मधुबनी और ठकरहा प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है। गण्डक नदी के जलस्तर का जायजा लिया सहयोगी वही बाल्मीकिनगर के चकदहवा ,ठकरहा प्रखंड के श्रीनगर पंचायत सहित कई गांव में पानी घुस गया है। प्रशासन द्वारा सभी लोगों को ऊंचे स्थान पर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं नदी के जलस्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है।