वाहन चेकिंग के दौरान की बहस तो महिला DSP ने जड़ दिया थप्पड़, डंडे भी चलाए, भारत बंद को लेकर पुलिस खास अलर्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर गोपालगंज से है। जहां वाहन चेकिंग के दौरान DSP का एक बाइक सवार पर पारा चढ़ा। जिसके बाद उन्होंने युवक को थप्पड़ मार दिया। इसके साथ ही कई डंडे भी बरसाए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। DSP ज्योति कुमारी ने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवकों को दबोचा और सबक सिखाया।

बता दें कि भारत बंद को लेकर पुलिस अलर्ट है। 144 भी लागू है। वहीं डेली रूटीन की तरह वाहन चेकिंग भी हो रही थी। इसी दौरान गाड़ियों की जांच भी लगातार की जा रही है। शहर के अंबेडकर चौक पर डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में टू-व्हीलर की जांच की गई। जिसमें वाहन चालकों से हेलमेट व कागजातों की जांच की गई चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवकों पर डीएसपी का गुस्सा फूट पड़ा। किसी को चांटा मारा तो किसा को डंडे से मारा।

डीएसपी हेड क्वार्टर ज्योति कुमारी के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बतदमीजी कर रहे थे। वो बिना हेलमेट के थे। ऊपर से बहस कर रहे थे। इसे लेकर बहस करने लगा जिसके बाद उसे Dsp ने थप्पड़ से मारा। बता दें कि बिहार में अग्निपथ को लेकर भारी बवाल मचा है। वहीं विधि व्यवस्था सही रखने के लिए पुलिस लगातार तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

Share This Article