वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की दबंगई, एक युवक की जमकर पिटाई

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार के नालंदा में पुलिस की दबंगई देखने को मिली है। बिहार थाना की पुलिस ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी है। पुलिस पर वाहन चेकिंग के नाम वसूली करने का भी आरोप लगा है। नालंदा में ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को परेशान कर रही है।

भीषण गर्मी से परेशान लोगों को हेल्मेट चेकिंग के नाम पर दोहन किया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है। हेल्मेट चेकिंग के नाम पर परेशान करना आम बात है। स्कूल जाने और आने वालों को रोककर टार्चर किया जा रहा है। ऐसा ही घटना को तब सामने आयी, जब बिहारशरीफ के अंबेर चौक के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। वहां चेकिंग के दौरान यातायात थाना के पुलिसकर्मियों ने रहुई थाना क्षेत्र के उतरनावाँ गाँव के एक युवक अभिजीत कुमार सिन्हा को रोका। बताया जाता है कि उक्त युवक ने हेल्मेट नहीं पहना था।

उसने हेल्मेट नहीं पहनने की गलती भी मानी लेकिन जब चालान काटा गया तो उसने कहा कि आप डिजिटल चालान काट दीजिये, लेकिन पुलिसवालों ने यह नहीं माना. लेकिन जब उसने डिजिटल पेमेंट की बात कहीं तो पुलिसवालों बिहार थाना ले जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप है की पुलिस वालों ने थाना से छोड़ने के नाम पर दस हजार रुपये की भी मांग की। पीड़ित युवक अभिजीत कुमार सिन्हा ने इस मामले को लेकर डीएम और एसपी को आवेदन देकर पुलिस कर्मियों पर कारवाई करने की मांग की है।

वहीं उन्होंने कोर्ट मे पुलिस वालों के खिलाफ केस दायर किया है। पुलिस लगातार हेल्मेट चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। पुलिस की पेट्रोलिंग के नाम पर लगातार लोगों को परेशान किया जा रहा है। मारपीट की जा रही है. इस तरह की घटना आम बात है। जब स्थानीय लोग विरोध करते है और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते है तो सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का गैरजमानतीय धारा 353 के तहत मुकदमा दायर कर जेल भेज दिया जाता है।

Share This Article