वाहन चेकिंग के दौरान 3 पशु तस्कर गिरफ्तार, 46 पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहे थे, चालक-खाली भागने में रहे सफल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में वाहन चेकिंग के दौरान एमभीआई चंद्रप्रकाश की पहल पर तस्करी के लिए जा रहे 46 पशु की जान बचाई गई। एमवीआई ने कंटेनर में बंद 46 पशु सहित वाहन और तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। कंटेनर से सभी पशु को सुरक्षित निकाल कर पूरब सराय स्थित गौशाला में रखा गया है जबकि तस्कर और कंटेनर वाहन को मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा लाया गया। वहीं इस घटना में पुलिस को चकमा देकर वाहन चालक सहित खलासी फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब के समीप शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे रूटीन वाहन जांच के तहत एमभीआई चंद्रप्रकाश के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान सफियाबाद की ओर से एक तेज रफ्तार में कंटेनर वाहन भागलपुर की ओर जा रहा था। इस बीच तेलिया तालाब के समीप एमभीआई चंद्रप्रकाश सहित मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा जब कंटेनर वाहन UP21CN: 3393 को रोकने के लिए हाथ दिया गया तो वह पुलिस को देखते ही और तेजी से वाहन लेकर वहां से फरार हो गया।

तभी अपनी तत्परता दिखाते हुए एमभीआई चंद्रप्रकाश ने अपने सरकारी वाहन से कंटेनर का पीछा करते हुए रामनगर थाना के समीप उसे घेर कर पकड़ लिया। इस दौरान जब वाहन का जांच किया गया तो वहां के अंदर 46 पशु ठूंसे हुए थे। जबकि उसी पशु के बीच 3 पशु तस्कर भी छुप कर बैठे हुए थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी पशुओं को तस्कर से मुक्त करा कर पूरब सराय स्थित पूरब सराय गौशाला में सभी पशु को रखवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी पशु काफी कमजोर दिख रहे थे और कई दिनों से भूखे भी थे जिसे वहां चारा और पानी दिया गया है। जबकि मुफस्सिल पुलिस द्वारा पशु तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं वाहन को भी जप्त कर थाना में लगा दिया गया है। इस दौरान एमभीआई चंद्रप्रकाश ने बताया कि वाहन में जो नंबर लगा हुआ है वह फर्जी है। ऐसे में यह गाड़ी चोरी की भी हो सकती है। इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार पशु तस्कर मोहम्मद दानिश मोहम्मद नसीम और मोहम्मद शौकत है। जो कि अपना घर औरंगाबाद बता रहे हैं। गिरफ्तार पशु तस्कर ने बताया कि वह औरंगाबाद से पशुओं को कंटेनर वाहन में लेकर आ रहा था जिसे बांका जिला के धोरैया में उसे डिलेवरी करता और इसके लिए उसे 2000 रुपए मिलते हैं।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article