NEWSPR DESK- बिहार के औरंगाबाद जिले में एक शादी के कार्ड की तस्वीर पूरे बिहार में काफी चर्चा में है ऐसा इसलिए क्योंकि कार्ड में शादी में आने वाले लोगों के लिए लड़की ने ऐसा एक स्लोगन लिखवाई है जिसे देखकर के लोग काफी सराहना कर रहे हैं शादी का कार्ड पर लिखा गया है कि बहन बेटी करे पुकार अश्लील मुक्त हो मेरा बिहार दूसरा स्लोगन है पापा तू अपनी बेटी को इतना लालसा पूरा देना डोली उठने से पहले समाज को अश्लील मुक्त कर देना,
दरअसल, औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के मलहद गाव से आने वाले श्रवण महतो पिता परमानंद महतो जो समाज के लिए एक अच्छा संदेश दिया और वे अपनी बेटी की शादी के कार्ड में अश्लीलता के खिलाफ स्लोगन लिखवा कर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
बता दें कि 27/4/2022 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी हुई है ऐसे में उन्होंने शादी के कार्ड पर यह निर्देश छपवाया है कि बहन बेटी करे पुकार अश्लील मुक्त हो मेरा बिहार दूसरा स्लोगन है ऐ पापा तू अपनी बेटी को इतना लालसा पूरा देना डोली उठने से पहले समाज को अश्लील मुक्त कर देना,
ऐसे में पूरे बिहार में जिस तरह से अश्लीलता के खिलाफ मुहिम छेड़ा हुआ है कि कहने लायक नहीं है और लोग भी अब शादी समारोह में अश्लील गानों से बचते हुए दिख रहे हैं इसलिए की शादी समारोह में एक पारिवारिक माहौल होती है गौरतलब है कि भोजपुरी के कई सुपर स्टारों ने अश्लीलता और जातिवाद गानो के खिलाफ बिहार के सीएम
नीतीश कुमार से पत्र लिखकर रोक लगाने तथा कानून बनाने की मांग की थी बाहर हाल देखना यह होगा कि सरकार इस अश्लीलता के खिलाफ कब एक्शन में आती है.