“विकसित भारत संकल्प यात्रा” का रथ आज नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड अंतर्गत धोसरावां गांव पहुंचा। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अमृत बरनवाल ने बताया कि राष्ट्र के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य विकसित भारत यात्रा की शुरुआत की गई है। गिरियक के प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि इस शिविर में केंद् एवं राज्य सरकार के द्वारा योजनाओं को लेकर लोगों को बताया गया है। कार्यक्रम में केंद्र द्वारा संचालित योजनाओ के लाभार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया और लाभुको ने केंद सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर मोदी सरकार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने का शपथ दिलाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की कई योजनाओ के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और लाभ दिया गया। इस अवसर पर एलईडी वैन के माध्यम से सरकारी योजनाओं को लेकर बताया गया।