नई दिल्लीः कानपुर जिले के चौबेपुर के बिकरू गांव में हुए शूटआउट मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे के राइट हैंड माने जानेवाले अमर दुबे के पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। यह कार्रवाई पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हरियाणा के हमीरपुर में की। बताया जा रहा है कि इस दौरान विकाश दुबे भी वहां मौजूद था, लेकिन वह पुलिस के बचकर निकलने मे कामयाब रहा।
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि एनकाउंटर आज तड़के हुआ। अमर के हमीरपुर में होने की सूचना पर एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची। अमर को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अमर की ऑटोमैटिक गन और बैग बरामद कर लिए हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। एडीजी ने बताया कि अमर की ओर से हुई फायरिंग में एसआई मनोज शुक्ला और एसटीएफ का एक सिपाही घायल हो गए हैं।
अमर ने सीओ की हत्या की थी
अमर ने 10 बदमाशों के साथ बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्र की हत्या की थी। अमर और उसके साथी मिश्र को घसीटकर विकास दुबे के मामा प्रेम कुमार पांडे के घर में ले गए और गोलियों से भून दिया। धारदार हथियार से भी वार किए थे। प्रेम कुमार पांडे पहले ही एनकाउंटर में मारा जा चुका है।
इससे पहले बताया जा रहा है कि विकास मंगलवार को फरीदाबाद के एक होटल में देखा गया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। उसने अपने साथियों अंकुर और प्रभात को होटल में रुकवाया था। उनसे मिलने विकास होटल गया था। अंकुर और प्रभात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इनके पास के यूपी पुलिस की 2 पिस्टल बरामद की है। जो उन्होंने पुलिसवालों से लूटे थे।