विजिलेंस टीम का मुंगेर की दुकान में छापा, नकली सामान बरामद।

Patna Desk

 

NewsPRLive-मुंगेर शहर के प्रतिष्ठिति दुकानदारों द्वारा कंपनी के कास्मेटिक आइटम के नाम पर डुप्लीकेट कास्मेटिक आइटम बेचने की शिकायत पर हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड की लीगल एटर्नी और विजिलेंस की छह सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चार दुकानों में छापेमारी की। पंडित दीनदयाल चौंक स्थित तीन प्रसिद्ध श्रृंगार दुकान तथा पूरबसराय स्थित एक श्रृंगार दुकान में टीम ने बुधवार की दोपहर छापेमारी की। शाम तक चली छापेमारी में इन दुकानों से लिपिस्टिक, काजल, फेस पाउडर सहित हजारों फर्जी कॉस्मेटिक आइटम को जब्त कर अपने साथ ले गई। इस मामले में कॉपी राइट एक्ट के तहत संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध कंपनी द्वारा एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

बंगलोर से मुंगेर पहुंची टीम लीडर हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड की लीगल एटर्नी नयन तारा डेमी के अनुसार मुंगेर के कुछ दुकानदारों द्वारा कंपनी का डुप्लीकेट आइटम दुकानों में बेचे जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर कंपनी ने एसपी को आवेदन देकर जांच में विजिलेंस टीम को सहयोग के लिए आवेदन दिया था। उसी आलोक में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर विजिलेंस टीम के साथ शहर के 4 दुकानों में छापेमारी की गई।

जिसमें पंडित दीनदयाल चौंक स्थित गंगा श्रृंगार भंडार, अंजली चूड़ी घर के अलावा पूरबसराय स्थित श्रृंगार दुकान में छापेमारी कर करीब एक हजार डुप्लीकेट कॉस्मेटिक आइटम को जब्त किया गया है। इस संबंध में कॉपीराइट एक्ट के तहत संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध कंपनी द्वारा एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

Share This Article