विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड, टिकट और वीजा के नाम पर वसूली मोटी रकम, ऑफिस बंद कर हुए फरा..दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटे पीड़ितों ने कराया मामला दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भट्टाचार्या रोड एशिया ओवरसीज के नाम से एक कंपनी खोला गया। जिसमें लोगों को विदेश भेजने के नाम पर वीजा और एयर टिकट मुहैया कराने का कहकर मोटी रकम वसूली गई। जिसके बाद यहां के लोग ऑफिस बंद कर फरार हो गए हैं। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

पीड़ितों मोहम्मद परवेज अख्तर ,मोहम्मद मुमताज खान और मिथलेश कुमार पांडेय थाना पहुंचे जहाँ उन्होंने आपबीती सुनाई है। पीड़ितों की मानें तो इन्हें इराक जाने का वीजा व कतर एयरवेज का टिकट दिया गया। तीनों पीड़ित ठगी के शिकार युवक बिहार के अलग अलग जिलों से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँ से दिल्ली क़तर एयरवेज की फ्लाइट पकड़ने निकले।

जिस दौराना ही दिल्ली एयरपोर्ट पर इन्हे रोका गया। जहाँ इस बात की हकीकत सामने आने पर इनके होश उड़ गए। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर टिकट और वीजा चेक करने वाले अधिकारीयों ने इन्हें बताया कि उनको टूरिस्ट वीजा पर इराक जाने की अनुमति मिली है। वापसी का टिकट भी अनिवार्य है।

जिसके बाद पीड़ितों को अपने साथ हुए इस ठगी का एहसास हुआ और वे उलटे पांव पटना के लिए रवाना हुए। हालांकि तबतक एशिया ओवरसीज के कबूतरबाज कार्यालय बंद करके फरार हो गए थे। फिलहाल कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जाँच कर आगे की करवाई करेगी।

Share This Article