NEWSPR DESK- देश में तीन तलाक पर सरकार के निर्देश के बाद वैन लगा दिया गया है वही आज भी कुछ लोग व्हाट्सएप और फोन के माध्यम से तीन तलाक देने की बात करते है. इसी तरह का एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहा जिले के औराई थाना क्षेत्र में शादी के कई वर्षो बाद पति नही अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया।
दरअसल बताया गया की पति सऊदी अरब में रहता है और वही से व्हाट्सएप पर युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर निकाह के बंधन को तोड़ दिया है जिसके बाद पीड़ित पत्नी ने भी अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. दोनो का एक बच्चा भी है।
वही कोर्ट द्वारा वारंट जारी होने के बाद आरोपी पति सऊदी अरब से मुजफ्फरपुर आया, जहा पीड़ित महिला ने अपने पति को पकड़ महिला थाना को फोन किया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद ही पुलिस उक्त स्थल पर नहीं पहुंची इसी बीच आरोपी पति वहां से अपने पत्नी को चकमा देकर एक बार फिर से फरार हो गया. जिसके बाद महिला न्याय की गुहार लगाने मुजफ्फरपुर सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित के कार्यालय पहुंची।