विद्यालयों में 22जनवरी तक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन,विभिन्न योजनाओं के बारे में दी जा रही जानकारी।

Patna Desk

 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 15जनवरी से 22जनवरी तक सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

आपको बताते चले की शिक्षा विभाग के अपर सचिव के द्वारा यह आदेश निर्गत किया गया है की शिक्षा संवाद कार्यक्रम में विद्यालय में पढ़ रहे हैं सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाकर संवाद करना है. इस संवाद का उद्देश्य यह है कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 100% हो सके. और सरकार के द्वारा दिए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ पढ़ने वाले बच्चों को मिल सके.

बताया गया की मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, प्रोत्साहन योजना, इंटर पास कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों के उपस्थिति के अनुकूल ही दिया जाना है. इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के आदेश के आलोक में कुढ़नी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिंटू कुमारी माध्यमिक विद्यालय छाजन पश्चिमी पहुंचकर अभिभावकों के साथ बैठक किया.

Share This Article